🌺 पूर्ती पब्लिक स्कूल सालेकसा मे स्नेहसंमेलन उद्घाटन संपन्न
सालेकसा / मायकल मेश्राम
पाठशाला मे होने वाले वार्षिक स्नेहसंमेलन यह विद्यार्थी के लिए एक खुला मंच होता है। वार्षिक स्नेहसंमेलन से विद्यार्थीयो के कला गुणो का आकलन होता है। स्नेहसंमेलन के माध्यम से हर बच्चा अपने दोस्तो के माता पिता से अपने माता से पहचान करता है। मै हर माता पिता से आग्रह करुंगा की दे अपने बच्चे का परफॉर्मन्स देखने के लिए पाठशाला मे आयोजित स्नेहसंमेलन में उपस्थित रहे ताकी आपका बेटा 100% दे सके। ऐसे उद्गार पूर्ती पब्लिक स्कूल सालेकसा मे आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान से शिवसेना जिल्हा उपप्रमुख सोहनलाल क्षीरसागर ने व्यक्त किये।
मागासवर्गीय बहुउद्देशीय संस्था रेंगेपार कोहळी द्वारा संचालित, पूर्ती पब्लिक स्कूल, खिलेश महाविद्यालय सालेकसा, एस आर बी महिला महाविद्यालय सालेकसा, वीर बिरसा मुंडा आदिवासी आश्रम पाठशाळा सालेकसा , एस आर बी कनिष्ठ महाविद्यालय सालेकसा के संयुक्त विद्यमान से स्नेहसंमेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर सोहनलाल क्षीरसागर, उद्घाटक सौ प्रमिला ताई गणवीर सभापती पंचायत समिती सालेकसा प्रमुख अतिथी के रूप में सुनिता ताई राऊत पंचायत समिती सदस्य सालेकसा,कुलतार सिंग भाटिया तालुकाध्यक्ष शिवसेना, शालिनीताई बडोले अध्यक्ष मागासवर्गीय बहुउद्देशीय संस्था रिंगेपार कोहली, राजेंद्र बडोले सचिव मागासवर्गीय बहुउद्देशीय संस्था, निर्दोष साखरे शहराध्यक्ष काँग्रेस कमिटी सालेकसा,खेमराजजी साखरे उपाध्यक्ष अनुसूचित जाती सेल जिल्हा गोंदिया,विजय मेश्राम सहायक प्रकल्प अधिकारी,दिपेश मांडे विषयतज्ञ, सुरेंद्र खोब्रागडे विषयतज्ञ पंचायत समिती सालेकसा, यशवंत शेंडे अध्यक्ष तालुका पत्रकार संघ सालेकसा, मायकल मेश्राम पत्रकार,प्रा राकेश रोकडे, ओमप्रकाश लिल्हारे सचिव युवक काँग्रेस कमिटी जिल्हा गोंदिया, रामेश्वर येडे पोलिस पाटील मुरूमटोला, मनोरमाताई बडोले, जयश्रीताई साखरे मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना राजेंद्र बडोले सचिव मागासवर्गीय बहुउद्देशीय संस्था रेंगेपार कोहळी ने की तो संचालन विकास जांभूळकर, स्नेहा रामटेके ने किया आभार भूषण राऊत प्राचार्य ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक व कर्मचारीयो ने परिश्रम लिया।