गोंदिया / धनराज भगत
विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमगांव के शिक्षक रमेश लालजी लिल्हारे का उनकी सेवानिवृत्ति पर सपत्निक सत्कार किया गया ।। विद्या निकेतन वेल्फेयर संस्था के सचिव रघुवीर सिंह सूर्यवंशी की अध्यक्षता में, विद्यालय के मुख्याध्यापक पी. बी. भक्तवर्ती ,प्रा. डी.एस. टेंभ्रूणे,बी.वाय. ताजने , संदीप गुप्ता ,संगीता पाथोडे तथा शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सत्कार किया गया। संस्था सचिव रघुवीर सिंह सूर्यवंशी ने शाल-श्रीफल देकर शिक्षक रमेश लिल्हारे का सत्कार किया। मुख्याध्यापक पी. बी. भक्तवर्ती ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि श्री लिल्हारे सर ने अपने पूरे कार्यकाल में सच्ची लगन, निष्ठा व इमानदारी से कार्य किया । 33 वर्षों की विद्यालय में सेवा दी।
इस सत्कार समारोह में उनकी पत्नी, बेटा प्रदीप, बेटी ज्योति भी उपस्थित थे। इस सत्कार समारोह मे सभी शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं दी। सेवा निवृत्ति के पश्चात आगे जीवन मे सदा निरोगी रहे, जनकल्याण की भावना से काम करते रहे, यही शुभकामनाएं दी।
संस्था अध्यक्ष राजेंद्र माहेश्वरी ने अपनी शुभकामनाओं में उन्हें दिर्घायु होने का आशीष वचन दिया।
कार्यक्रम का संचालन आर.एस. वैष्णव ने तथा आभार प्रदर्शन आर.टी. खोब्रागड़े ने किया ।