समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही महात्मा गॉंधी का उपदेश – रामगोपाल

0
23
1

गोंदिया / धनराज भगत

आमगांव स्थानीय महात्मा गॉंधी चौक में दि.०१ जनवरी २०२४ को अकस्मात भेट देकर महात्मा गॉंधी के प्रतिमा को माल्यार्पण कर नये युग के गॉंधी, एकता परिषद के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय गॉंधी विचार मंच के – रामगोपाल पी, व्ही, ने कहा कि महात्मा गॉंधी जी ने हमेशा दुसरो का हित चाहा है। उन्होंने हमेशा समाज में अंतिम व्यक्ति के बारे में ही सोचा है।
श्री, रामगोपाल जी के साथ जय जगत अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती – जिल कार हेरिस ( कॅनडा) महात्मा गॉंधी अंतर्राष्ट्रीय विचार मंच के समन्वयक – प्रकाश अर्जुनवार गडचिरोली, बाहेकर व्यसन मुक्ति के गोंदिया के संचालक – विजय बाहेकर, प्रकाश धोटे , गोपाल हलमारे, उपस्थित थे।
आये हुये अतिथियोंका स्वागत महात्मा गॉंधी विचार मंच आमगांव के सयोजक शंभुदयाल अग्रिका, सह सयोजक – संतोष दुबे, मार्गदर्शक – इसुलाल भालेकर, रामसिंह चौहान, संपत सोनी, अजय खेतान, ने किया।
इस अवसर पर पुर्व प्राचार्य ओ, सी, पटले, संजय वाहने, संतोष पुंडकर, संजय बहेकार , यशवंत मानकर, आशिष माहेश्वरी, प्रशांत ( बाल्या) गायधने, रितेश चुटे, राजु, खेतान,नरेंद्र बोहरे , पिंकेश शेंडे, कुणाल शेंडे,हंसराज जोशी, दिवाकर चुटे, निशांत मडामे , दिनेश लिल्हारे,शंकरराव शेंडे, आदि गांधी विचार के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अतिथियों का परिचय  विजय बाहेकर ने किया एवं आभार शंभुदयाल अग्रिका ने माना।