राहांगड़ाले परिवार् का मिलन समारोह गोंदिया में हुआ सम्पन्न

0
47

गोंदिया /प्रतिनिधी

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एव छत्तीसगढ़ इन तीनो राज्यो और सभी तहसील अंतर्गत राहंगड़ाले परिवार का सामूहिक रूप से मिलन समारोह तारिख् 6 जनवरी को शासकीय विश्राम गृह गोंदिया सुबह- ११:००,शाम ५:०० बजे तकआयोजित किया गया था। यह पहल सोशियल मीडिया के व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से सुरु की गई। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एव छत्तीसगढ़ इन तीनो राज्य अंतर्गत राहांगड़ाले परिवार के बढ़े बुजुर्ग, महिला, युवा साथियों के उपस्थिति मे कार्यक्रम लिया गया।

मिलन समारोह की सुरुवात गोंदिया जिल्हा महाराष्ट्र से की गई राहांगड़ाले परिवार का मिलन समारोह का पहला वर्ष था । आगे प्रति वर्ष भी राहांगड़ाले परिवार मिलन समारोह आयोजित किया जाएँगा जिस फलस्वरूप आगामी वर्ष २०२५ मे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिल्हा मे द्वितीय वार्षिक मिलन समारोह लेने का संकल्प लिया गया ।रहांगड़ाले परिवार के मिलन समारोह के आयोजन समिति के  श्री सचिन रहांगड़ाले , श्री चंद्रप्रकाश रहांगड़ाले , श्री रवि रहांगड़ाले , शीतल ताई दुर्गेश रहांगड़ाले और समाज के छोटे बड़े बुजुर्ग के सहयोग इनके प्रयासों से कार्यक्रम को आयोजित किया गया था और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,,,,