न्यूजप्रभात वृत्तसेवा
गोंदिया ज़िले में आमगांव के समीप स्थित धामनगांव में पोवार समाज द्वारा राजाभोज चौक में शुक्र.५/१/२०२४ को राजाभोज पोवारोत्सल एवं महिला सशक्तिकरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
पोवारोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, कुलदेवी गढ़कालिका एवं चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज के पूजन से हुई।
उपर्युक्त कार्यक्रम श्री राजेशजी भक्तवर्ती (उपसभापती,कृषी उत्पन्न बाजार समिती आमगांव) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन श्रीमती राजलक्ष्मी बाई तुरकर ( अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार/पंवार माहासंघ की वरिष्ठ सल्लागार, तिरोडा) इनके करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। दिपप्रज्वलन श्रीमती लक्ष्मीबाई येडे(अखिल भारतीय पोवार महासंघ अध्यक्ष महिला आमगांव) के द्वारा किया गया। इस वक्त राजा भोज की प्रतिमा को श्री भोजराज जी जैतवार ( आमगांव) द्वारा माल्यार्पण किया गया।
क्षत्रिय पोवार राजा भोज समिती धामनगांव की ओर से आमंत्रित अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में श्रीमती कविताबाई रहांगडाले(माजी पंचायत समिती सदस्या), श्रीमती उमादेवीबाई बिसेन(माजी पंचायत समिती सदस्या),श्री हेमंतकुमारजी पटले , श्रीमती रेखाबाई रहांगडाले, श्री पुरणलालजी रहांगडाले,श्री रंजितभाऊ शेन्डे(सरपंच), श्री सुरेंद्रजी परतेती(उपसरपंच), श्री टेकचंदजी टेंभरे(सेवासहकारी अध्यक्ष), श्री मधुकरजी पटले(तंटामुक्ती अध्यक्ष), श्री सुखदेवजी गायधणे(माजी पोलीस पाटील),श्री छत्रपालजी रहांगडाले(माजी सरपंच),श्री विजयजी बिसेन(ग्रामसेवक), पारधी सर, चव्हाणसर,रमेशजी पटले ,रविंद्रजी ठाकरे(ग्रा.पं सदस्य), जितेंद्रजी कटरे(ग्रा.पं सदस्य), गुनेश्वरीबाई पटले(ग्रा.पं. सदस्य), ममताबाई रहांगडाले((ग्रा.पं. सदस्य), रेखाबाई चव्हाण(ग्रा.पं.सदस्य) आदि.मान्यवर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री भोजराज सोनवाने गुरुजी ने किया।
इस कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति आर. पि. पटले सर, बि.एस. सोनवाने सर इन्हें सम्मान पत्र , श्याल , श्रीफल देकर हेमंतजी पटले धामनगांव ( केन्द्रप्रमुख ) इनको शुभहस्ते किया गया।
कार्यक्रम में विविध वक्ताओं के भाषण हूए और उन्होंने समाजाेत्थान संबंधी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में धामनगांव के समस्त ग्रामवासी तथा पड़ोस के गांवों के नागरिक बड़े पैमाने पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अवसर पर महिला समूह के द्वारा पोवारी भाषा में नाटक प्रस्तुत की गई। स्पर्धा परीक्षा का आयोजन भी किया गया। रात्रि में पोवारी आर्केस्ट्रा श्री आनंदजी सोनवाने(गायक), रितूताई बिसेन(गायिका) द्वारा आर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया गया। इंजी.जयप्रकाश पटले एवं समस्त युवाओं के विशेष परिश्रम से कार्यक्रम सफल हुआ एवं यादगार साबित हुआ।