सच्चे मार्ग से ही उन्नती के द्वार : आचार्य नरेंद्राचार्य महाराज

0
67

♦️ “चरण स्पर्श” दर्शन समारोह मे डिडीटल मार्गदर्शन

♦️ आमगाव नगरी हुई भक्तिमय

♦️ सामाजिक उपक्रम द्वारा स्वयं रोजगार हेतू महीलाओं को बाटे सिलाई मशीन

गोंदिया / धनराज भगत

अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू रमानंदाचार्य श्री नरेंद्राचार्य महाराज चरण दर्शन समारोह भवभूती महाविद्यालय के ग्राउंड पर आयोजीत किया गया था।
आयोजीत समारोह पर भारतीय धर्म, संस्कृती,परंपरा एव महान संत शिरोमणी इनके कल्याणकारी कार्य हेतू दिये गये उपदेश को प्रसारित करने हेतू यह धार्मिक उत्सव आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री नरेंद्रचार्य नाणीज संस्थान द्वारा प्रसारित लोककल्याण एवं राष्ट्र चेतना जागरण हेतू पाच किलोमीटर अंतर की विविध झाकी नगर भ्रमण किया गया। विविध झाकीयो ने वीर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा,राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज,राम-लक्ष्मण सीता,रानी दुर्गावती, शिवाजी महाराज, झाशी की राणी, संत दरबार,राधा राणी, आदिवासी पारंपारिक नृत्य एवं भगवा धारी पथक रैली ने संपूर्ण आमगाव नगरी को भगवामय कर भक्तिसागर मे आकर्षित किया था।

आयोजित समारोह मे श्री नरेंद्राचार्य महाराज चरण स्पर्श दर्शन समारोह मे स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज ने डिजिटल कॉमपरेंस माध्यम से गुरुभक्तो को मार्गदर्शन किये। इस अवसर पर जीवन मे सच्चे मार्ग से हि उन्नती के द्वार खुलते है, गैर अनुचित मार्ग दुर्गती के रास्ते तय करते है। भगवान से बडकर गुरु है, उचित मार्ग पर चलणे का रास्ता गुरु से मिलता है.जनकल्याण के लिये सदा जीवन अर्पण करना चाहिये यह मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम मे ज.न.म.प्रवचनकार जाधव ने अपने अमृत वाणी से समाज प्रबोधन किया, अंधश्रद्धा समाज मे किस तरह फैलाई जाती है यह उदाहरण देते हुवे बताया. समाज ने अंधश्रद्धा से दूर रहकर वास्तव जीवन को जानना चाहिये, विज्ञान एवं आध्यात्म के माध्यम से समाज को सत्य से परिचित करना चाहिये।यह मार्गदर्शन किया इस अवसर पर गुरु नाणीज संस्थान द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक कार्य का अवलोकन व्हिडीओ के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम मे गुरु मावली चरण स्पर्श पर पूजन कर मान्यवरोने दर्शन किया। समारोह मे पूर्व विधायक संजय पुराम, विधायक चंद्रिकापुरे, श्रीमती सविता पुराम महिला बालकल्याण सभापती जिल्हा परिषद गोंदिया, कविता कापगते जिल्हा परिषद सदस्य, छाया नागपुरे , छबुताई उईके, सुरेश हर्षे, महेंद्र रहांगडाले, संजय बहेकार, रानभरे संजीवनी ट्रस्ट नानिज, सुरेश लाखे भंडारा जिल्हा निरीक्षक द्वारा जिल्हे के गरजू महिलाओ को विनामूल्य 45 शिलाई मशीन का वितरण किया गया. चरण स्पर्श दर्शन यजमान राजेंद्र भांडारकर ने किया. कार्यक्रम का संचालन जिल्ह्या प्रसिद्धी प्रमुख योगराज डोंगरवार ने किया।
आयोजित चरण स्पर्श दर्शन समारोह मे केशव मेश्राम, गीता मेश्राम, महेश कावळे, रवी श्रीसागर, यशवंत मानकर, राजीव फुंडे, राधाकिशन चुटे, निंबार्ते साहेब, कोसरकर सहित नगर धर्मं प्रमियो ने गुरु माउली समारोह मे शामिल होकर दर्शन लिया एवं अमृत वचन श्रवण किया।