गोंदिया / धनराज भगत
गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित जी.ई.एस हाईस्कूल एवं जूनियर आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, रावनवाड़ी में दो दिवसीय वार्षिक स्नेह संम्मेलन का उद्घाटन संस्था के सचिव एवं पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र जैन ने कहा की हम सभी का यह कर्तव्य है की स्पर्धा के इस युग में सजग होकर वे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधाओं, संचार के साधनों आदी से उचित मार्गदर्शन व संस्कार देकर अच्छे छात्रों का निर्माण करे l
https://newsprabhat.in/?p=81339&preview=true
इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, भरतभाऊ दमाहे, केतन तुरकर, गणेश बरडे, सरलाताई चिखलोंडे, शिलाताई वासनिक, विनोद पटले, गेंदलाल शरणागत, सुरजलाल हरिणखेडे, गेंदलाल बिसेन, आनंद लांजेवार, अंकेश हरिणखेडे, ज्योतीताई नागपुरे, माधुरीताई पटले, शीलाताई हरिणखेडे, पन्नालाल हरिणखेडे, महेश गजभिये, रौनक ठाकूर, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी पालक गण, छात्र व छात्राएं बहुसंख्या में उपस्थित थे।