भारतवर्ष मे स्थित सभी पोवार (पंवार)भाई बहनोंसे आदरपुर्वक अनुरोध है की, शनिवार 3 फरवरी 2024 को सुबह 9.30 बजे से 5.30 बजेतक,गौरीशंकर लाॅन, भंडारा रोड तुमसर जि.भंडारा महाराष्ट्र यहापर,अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार (पंवार )महासंघ एवम स्थानिक समाज संघटंणाओंके सहयोग से— दुसरा अखिल भारतीय 36 कुल पोवार (पंवार)अधिवेशन तथा चौथा पोवारी साहीत्य संमेलन आयोजित किया है। संमेलन का उद्घाटन सासंद डाॅ.ढालसिंह भाऊ बिसेन करेंगे एवम अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष डाॅ.विशाल बिसेन करेंगे. कविसंमेलन का उद्घाटन डाॅ.सौरभ पारधी IAS करेंगे एवम अध्यक्षता श्री.ॠषी बिसेन IRS करेंगे संमेलन मे उपस्थित मेहमानो द्वारा , निम्नलिखीत सन्मान देना प्रस्तावित है सन्मान के लिए निचे दिये कोर्सेस मे उतिर्ण होणा अनिवार्य रहेगा.(2021 से 2023 तक के कालखंड मे) कृपया पोवार (पंवार )समाज भाई बहनो ने अपनी या अपने अविभावकोंने उतिर्ण प्रमाणपत्र पत्र तथा सम्बंधित अहर्ताधारीयोंके व्हाटस्अप क्रमांक ,से.नि.प्राचार्य तथा महासंघ के महासचिव श्री.खुशाल बिरबल कटरे इनको 9420936139 पर भेजीए ।
1) स्व.लाखनलालजी बिसेन चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय पुरस्कार 2) मेघावी छात्र पुरस्कार BBA,BCA,B.E, M.E,BTec.MTec,MBA,IIT,BAMS,BHMS,BDS,MBBS,DGO,DDCH,DLO,D-ARTHO,DNB,MD,MS,DM. (Should complited During year 2021-2023) 3) राज्य एवम केंद्र सरकार नवनियुक्त अधिकारी UPSC,सभी राज्य शासन द्वारा लियी जानेवाली प्रशासनिक चयन आयोग द्वारा लियी जानेवाली स्पर्धा परीक्षा मे उतिर्ण परीक्षा(उतिर्ण कालावधी 2021 से 2023 तक) 4)राज्य एवम राष्ट्रीय स्तरीय खिलाडी 5)विविध क्षेत्र मे विशिष्ट सेवा देने के लिए नियुक्त. 6)उन्नत कृषक 7)उन्नत उद्यमी 8)पोवारी(पंवारी)भाषा के श्रेष्ठतम साहीत्यीक. 9)अधिवेशन मे आयोजित कविसंमेलन मे अव्वल आने वाले कविओं का सन्मान 10)राजनितिक क्षेत्र मे नवनिर्वाचित मान्यवर 11)पोवारी(पंवारी)भाषा मे उत्कृष्ट गित गायन पुरस्कार. 12)तुमसर तालुका के गांव सह अन्य क्षेत्र मे कार्यरत महिला,पुरुष, युवक व युवती समाज संघटनाओंका सन्मान उपरोक्त सम्बंध मे ता.15 जनवरी सोमवार शामतक प्रवेशिका अग्रेसीत करेंगे ।