विद्या निकेतन आमगांव के स्काउट गाइड की नेकनामी

0
23
1

गोंदिया / धनराज भगत

गोंदिया भारत स्काउट गाइड जिला कार्यालय, गोंदिया शिक्षण विभाग प्राथमिक, माध्यमिक व जि. प. हायस्कूल वडेगांव के संयुक्त तत्वाधान में दि 06 जन्. से 9जन. 2024 तक स्काऊट गाइड जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस जिला सम्मेलन में विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमगांव के 10 स्काउट व 10 गाईड्‌स ने भाग लिया था।
इस जिला सम्मेलन में अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। जिसमे शोभायात्रा , तंबू निरीक्षण, बगैर बर्तन की रसोई, लोकनृत्य, पथ संचलन, साहसिक खेल, सांस्कृतिक, हस्तकला, रंगोली आदि । विद्यालय के स्काऊट्स व गा गाइड्स ने इन स्पर्धाओं मे अनेक पदक प्राप्त किए। शोभायात्रा मे कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई । तंबु निरीक्षण तथा रंगोली मे तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला सम्मेलन में में पधारे गोंदिया जिले के पुलिस अधिक्षक श्री निखील पिंगळे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि चारित्र्य निर्माण में स्काऊट गाइड का हमेशा योगदान रहा है। विषम परिस्थितियों मे भी स्काऊट गाइड कभी निराश नहीं होता । विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमगांव के स्काऊट्‌स शौर्य, साहिल, कुलदीप, आदित्य, मुस्कान, नैतिक, प्रवीण, पियुष, सिध्दार्थ, तरुण तथा गाएड्‌स वैष्णवी, राधिका, दिव्यांशी, महिमा, रिकल संजीविनी सलोनी, प्रणिती, माही तथा यामिनी ने भाग लिया था।
स्काऊट शिक्षक आर एस वैष्णव व गाइड कॅप्टन बी. बी. तोंडरे ने इनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक पी.बी. भक्तवर्ती ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी। सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने छात्रों का अभिनंदन किया हैं।
विद्या निकेतन वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र माहेश्वरी तथा संस्था सचिव रघुवीर सिंह सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।