राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय सतोना में वार्षिक स्नेह संम्मेलन का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते उद्घाटन

0
48

गोंदिया / धनराज भगत

स्व. रुपचंद बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था व्दारा संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय सतोना में “उदय 2024” वार्षिक स्नेह संम्मेलन का आयोजन आज 11 जनवरी को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की प्रमुखता से उपस्थिति रही।

गोंदिया तालुका के छोटेसे कोरनी गांव में स्व. शिवशंकरजी तुरकर इनका जन्म हुआ। बचपन में पिता का साया खोने के बाद कठिन परिस्थिति में उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की, शिक्षा में जो कठिनाईओ का सामना करना पड़ा, उन कठिनाईओ का सामना समाज के अन्य किसी बच्चो को न करना पड़े इसलिए सतोना में स्कूल की नीव रखी हैं l आज परिसर के अनेकों विद्यार्थी स्कूल में पढ़ लिखकर विविध क्षेत्र में देश सेवा कर रहे हैं l यह कथन पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने सम्बोधन में कहा l

कार्यक्रम में सर्वश्री राजेंद्र जैन, केतन तुरकर, नेहा तुरकर, शिवलाल जमरे, नेवल तुरकर, गंगाराम मानकर, श्रुति तुरकर, मोहनलाल कागदीऊके, गुलाब नागदिवे, हरिप्रसाद कंगाली, सोहिंद नागफासे सहित मान्यवर, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।