गोंदिया / धनराज भगत
विद्या निकेतन माध्य. व उच्च माध्य. विद्यालय, आमगांव में 12 जन. 24 को स्वामी विवेकानंद जयंती व राजमाता जिजाऊ जयंती मनाई गई । कार्यक्रम के अध्यक्ष के विद्यालय के मुख्याध्यापक पी. बी. भक्तवर्ती , प्रमुख अतिथि आर. एस. वैष्णव , यू.एम. तुरकर ,बि. वाय. कुंभलवार उपस्थित थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया गया ,पश्चात स्वामी विवेकानंद व जीजामाता की फोटो का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना आर. एस. वैष्णव ने की।
स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया। कक्षा नौवी के छात्र जतिन नागपुरे ने इस स्पर्धा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । कु प्रणिती जनबंधु ने द्वितीय तथा श्रुति बोपचे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसी तरह क समूह से कु आर्या भैसारे ने प्रथम ,निधि हरिणखेडे में द्वितीय तथा यश रहांगडाले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इसी अवसर पर विद्यार्थियों के लिए चित्रकला तथा निबंध स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पी.व्ही. भक्तवर्ती ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने पर मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक पी. जी. मेश्राम ने तथा आभार प्रदर्शन पी. एस. शिंगाडे ने किया । इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने सहयोग प्रदान किया।