न्यूजप्रभात वृत्तसेवा
अयोध्या नगरी में 22 जनवरी 2024 को श्री रामप्रभू प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष पर आज दिनांक 13 जनवरी 2024, बुधवार को गोंदिया नगरी में अक्षत (पीले चावल) वितरण हेतु ढोल और मंजीरे के साथ श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। खासदार श्री प्रफुल पटेल जी इनके निवास स्थान पर जाकर सौ.वर्षाताई प्रफुल पटेल को प्रभु श्री रामजी के अयोध्या नगरी से आए हुए अक्षत (पीले चावल) कलश देकर निमंत्रण दिया गया…!
इस अवसर पर पूर्व आमदार राजेंद्र जैन, आरएसएस प्रांत अधिकारी शेखर जी, विभाग संघचालक दलजीत सिंह, खालसा जिल्हा संघचालक लीलाराम बोपचे, देवेश मिश्रा, हरीश अग्रवाल, निखिल जैन, अंकित कुलकर्णी, बसंत ठाकुर, मनोज मिश्रा, राजेश कोरे, नितिन जिंदल, रमाशंकर पांडे, विशाल शुक्ला, राजू मारवाडे, राजू लारोकार, शिवा मिश्रा उपस्थित थे.