1



गोंदिया / धनराज भगत
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग(mmpsc) ने इंजीनियरिंग परीक्षा के परिणामों की घोषणा की हैं, जिसमें बालाघाट जिले के ग्राम खड़खड़ी(रामपायली) से के. एल.भगत (प्रबंधक-आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या.शाखा परसवाड़ा) इनकी ” सुपुत्री कु.नेहा भगत ” वर्तमान समय में लखनादौन (सिवनी)में P.W.D. विभाग में “सब इंजीनियर”के पद पर कार्यरत हैं। इनका चयन- सहायक अभियंता (mppsc-civil-sdo-जल संसाधन विभाग ) के पद पर “नई-जिम्मेदारी”के लिए चयनित किया गया है। कु.नेहा भगत एवं उनके परिवार को “पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर”, स्नेही स्वजन एवं शुभचिंतकों की ओर से हार्दिक बधाइयाँ प्रदान कर उज्वल भविष्य और उन्नति की कामना की हैं।


