जिला प्रतिनिधी माइकल मेश्राम
9881664865
सालेकसा; बच्चे मैदानी खेलो से दूर होकर मोबाईल टीव्ही मे व्यस्त रहते है. अगर हमे स्वस्थ जीवन जीना है तो खेल अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, खेल से हमारी फिटनेस बनी रहती है ऐसा कथन दीप प्रजलक के रूप मे उपस्थित लताताई फुंडे ने दो दिवसीय व्हॉलीबॉल स्पर्धा उद्घाटन के अवसर पे बोल रहे थे.कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप मे लखनलालजी अग्रवाल प्रवक्ता काँग्रेस कमिटी ,कार्यक्रम के अध्यक्ष बबलू कटरे अध्यक्ष ओबीसी संघर्ष कृती समिती जिल्हा गोंदिया प्रमुख रूप उपस्थित थे. प्रमुख अतिथी के रूप में विजय फुंडे अध्यक्ष ओबीसी काँग्रेस कमिटी सालेकसा, विनय शर्मा वरिष्ठ काँग्रेस करता कार्यकर्ता, सचिन बहेकार सामाजिक कार्यकर्ता, चंद्रकुमार जी नायक सामाजिक कार्यकर्ता, तमिल कुमार टेंबरे सरपंच ग्रामपंचायत दरबडा, ब्रूजभूषण बैस शहराध्यक्ष राष्ट्रवादी काँग्रेस, मायकल मेश्राम तालुका अध्यक्ष युवक राष्ट्रवादी काँग्रेस, मुस्ताक अन्सारी,गणेश भदाडे सचिव एस के वॉलीबॉल क्लब, विनोद वैद्य, योगेंद्र टेंभरे, बोरकर सर उपस्थित थे.
*प्रॅक्टिस से परफेक्ट खिलाडी बनोगे-लखनलाल अग्रवाल*
उद्घाटक के स्थान से बोलते हुए लखनलाल अग्रवाल ने कहा की खेल का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है. खेल मे बने रहने के लिए आपको निरंतर प्रॅक्टिस करनी होगी और अथक मेहनत करनी होगी.
*गाव के खिलाडियों को अच्छे प्रशिक्षक की आवश्यकता- बबलू कटरे*
हमारा देश युवा वो के देश के रूप मे जाना जाता है.युवा सक्तियो का सही इस्तमाल करना जरुरी है. वारणा वो दीन दूर नाही जिस दीन ये युवा गलत मार्ग पे चले जाये.इस लिये समाज ने भी यह जिम्मेदारी उठाणी चाहीये की ये युवा सही दिशा मे चले. इन युवावो के लिये अच्छे प्रशिक्षक की जरुरत है जिस से इन युवावो का करीयर बनेगा. खिलाडियो ने ऑल राऊंडर होना चाहिए,खेल मे शारीरिक तंदुरुस्ती जरुरी है. ऐसी बाते अध्यक्ष स्थान से ओबीसी संघर्ष कृती समिती जिल्हा अध्यक्ष बबलू कटरे ने कही. कार्यक्रम की प्रास्ताविक क्लब के सचिव गणेश भदाडे ने रखी.संचालन व आभार क्लब के अध्यक्ष राकेश रोकडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब के उपाध्यक्ष बबलु आंबेडारे, कृष्णा चुटे, तुषार इडपाते,प्रशांत प्रधान, दिक्षित शिवणकर और अन्य सभी खिलाडियों ने परिश्रम लिया.