जी.ई.एस हायस्कूल व जुनिअर आर्ट कॉलेज कवलेवाडा के वार्षिकोत्सव का श्री राजेंद्र जैन के हस्ते उद्घाटन

0
15
1

गोंदिया / धनराज भगत

गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित जी.ई.एस हाईस्कूल एवं जूनियर आर्ट्स कॉलेज, कवलेवाडा त.गोरेगाव में 3 दिवसीय वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव एवं पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, श्रीप्रकाश रहांगडाले, महेंद्र चौधरी, यु. टी बिसेन, रामेश्वर हरीणखेडे, शकुंतलाबाई कटरे, मुकेश कांडेकर, जितेंद्र भगत, डॉ. बी.डी ठाकरे, गोवर्धन चौधरी, किशोर भगत, तेजलाल रहांगडाले, बाबूलाल पटले, प्रतीक पारधी, रौनक ठाकूर, निमोनकर ऊके, मेघराज कटरे, सुनील चौधरी, मंगल हरिणखेडे, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी पालक गण, छात्र व छात्राएं बहुसंख्या में उपस्थित थे।