♦️भोला भवन में सोपा गया नियुक्ति पत्र
गोंदिया / धनराज भगत
भोला कांग्रेस भवन गोंदिया में गडचिरोली में होने वाली आढावा बैठक के संदर्भ में एक सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में गोंदिया जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष जमील भाई खान ने गोरेगांव तहसील कांग्रेस सेवादल कमेटी का अध्यक्ष ओमप्रकाश शामराव कटरे इनको बनाया।
गोंदिया जिला पर्यवेक्षक डॉक्टर चंद्रकांत निभारते जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीपभाऊ बनसोड़, जिला अध्यक्ष जमील खान, प्रदेश सचिव अमर वरांडे, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम बाबा कटरे ने ओमप्रकाश कटरे को नियुक्ति पत्र सौफा ।महिला कांग्रेस अध्यक्ष वंदनाताई काडे,ओबीसी सेल के अध्यक्ष जितेश कटरे, को.ऑ बैंक के उपाध्यक्ष राधे लाल पटले, ग्रेनमार्केट के उपाध्यक्ष राजकुमार पटले, तालुका अध्यक्ष सूर्य प्रकाश भगत, ग्रेन मार्केट सदस्य राजू ठकरेले, नगर अध्यक्ष जहीर अहमद, परिवहन अध्यक्ष बाबा मिश्रा, मार्केट के उपाध्यक्ष अनिल दहीवले आदि उपस्थित थे।