सकल समाज ने किया ८८ कारसेवकों का सम्मान..!

0
65

गोंदिया / धनराज भगत

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामचंद्रजी की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में २२ जनवरी २०२४ को संपन्न हुआ। पांच सौ वर्षो से चल रहे श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के महत्वपूर्ण संघर्ष में १९९० व १९९२ का कारसेवकों का पराक्रम भी है। इस कारसेवा में आमगांव परिसर से सैकड़ों कारसेवकों ने सहभाग लिया था। आमगांव नगर के सकल समाज द्वारा इन कारसेवकों के अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
२२ तारीख को नगर सकल समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। उसके पूर्व इन सभी कारसेवक एवं उनके परिवार का सम्मान किया गया। इस सत्कार समारोह में प्रमुखता से डॉ अरुण जायसवाल व स्थानिक गीतगंगा परिवार के श्री सुनील असाटी, सकल समाज के श्री रमेश कुमार अग्रवाल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री सुजीत कुंभलकर इनके करकमलों से गायत्री मंदिर में संपन्न हुआ।
१९९० व १९९२ के कारसेवा में भाग लिए करीब ८८ कारसेवकों का सत्कार शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला देकर हुआ। इस अवसर पर ३२ वर्ष पुरानी पराक्रम और साहस की यादें ताजा हुई। कुछ कारसेवकों ने अपने अनुभव साझा कर उपस्थित नागरिक बंधु को कारसेवा की जानकारी दी।
इस अवसर पर ज्येष्ठ कार सेवक पूर्व विधायक श्री केशवराव मानकर,नगर कार्यवाह श्री दिनेश शेंडे इन्होंने अपने अनुभव रखे।
सत्कार समारोह का संचालन और प्रस्तावना श्री उमेश मेंढे इन्होंने की तथा आभार प्रदर्शन श्री सुनील अंबुले इन्होंने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सकल समाज के श्री रितेश अग्रवाल, श्री सुरेश कोसरकर एवं अन्य सदस्यों ने किया।इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में आमगांव नगर की पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।
जिन कारसेवक बंधुओका सत्कार हुआ उनमें श्री केशवभाऊ मानकर, श्री भेरसिंगभाऊ नागपूरे , श्री लक्ष्मणजी चुटे, श्री मनोजजी कोसरकर, श्री आनंदजी देशपांडे,श्री नितारामजी अंबुले ,श्री संजयजी देशपांडे, श्री विरेंद्र अंजनकर,श्री दिनेश शेंडे,श्री उमेशजी सोनी, श्री मनोज लुलू,श्री संतोष पेंदोर , श्री धनराज महारवाडे,श्री कृष्णा चुटे , श्री प्रदिप निनावे, श्री दशरथजी चौहाण,श्री फूलसिंहजी रगडे,श्री सुरेशजी शेंडे, श्री राकेशजी शेंडे, श्री अनिलजी शेंडे, श्री अशोकजी मेंढे, श्री किशोरजी कावळे , श्री राजेश जगधने, स्व.श्री सुरेशप्रसादजी दुबे, स्व.श्री हेमराजजी पटले, स्व.श्री रामचंद्रजी शेंडे, स्व.श्री नैनसिंगजी रगडे, स्व.श्री अनिलजी निनावे, स्व.श्री विवेकजी जोशी, श्री अभिजित खंडकर, श्री पदमाकर आचार्य, श्री हेमराजजी फुंडे सर, श्री हरिरामजी करंडे सर , श्री प्रकाशजी ढवळे सर, श्री सूर्यवंशी सर,श्री सुभाषजी आकरे , स्व.श्री नारायणलालजी कटकवार, श्री गद्रे सर, श्री उमेशजी अंबुले, श्री संजय अंबुले , श्री अनिलजी जोशी, श्री अमित सावजी, श्री साधुभाऊ बावनथड़े, श्री बच्चन आरसे, श्री सुनिल कडू, सौ. वैशाली देशपांडे(खंडकर), कु.प्रगती आचार्य, श्री सोमेश्वरजी पडोळे सर, श्री सुनिल पडोळे, स्व.श्री अमृतजी बागडे, श्री मिलिंद वानखड, श्री नरेंद्र बाजपेयी,श्री किशन रहागड़ाले (बंजारीटोला), श्री कुवरलाल पारधी , श्री तिलचंद तुरकर, श्री ताराचद राऊत , डॉ हिरामन दशरिया,चिचटोला,स्व.श्री संजय गनोरकर,स्व.श्री देवरावजी बिसेन, स्व.श्री मोतीरामजी महारवाडे,स्व.श्री झनकलालजी कावळे
इनका सत्कार हुआ।
Previous articleखा. प्रफुल पटेल मित्रपरिवारा तर्फे श्रीराम नामाचा गजर
Next articleसकल समाज तर्फे कारसेवकांचा सत्कार