विद्यानिकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

0
56

गोंदिया / धनराज भगत

आज दिनांक 26/01/2024 को विद्यानिकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय आमगाव मे 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। ध्वजारोहण श्री नरेशकूमार माहेश्वरी इनकी अध्यक्षता मे संस्था सचिव श्री रघुबिरसिंह सूर्यवंशी इनके हस्ते संपन्न हूआ ध्वजारोहण समारोह मे विद्यालय के मुख्याध्यापक पी बी भक्तवर्ती, विद्यानिकेतन काॅन्वेंट के मुख्याध्यापक बी वाय ताजने, पुर्व मुख्याध्यापक ए डी मुरकुटे, पर्यवेक्षक एस आर रहांगडाले, संगीता पाथोडे सदस्य माता पालक समिती, संदीप गुप्ता उपाध्यक्ष शाला व्यवस्थापन समिती, एच एस रहांगडाले, आर एल लिल्हारे सेवानिवृत्त शिक्षक ,विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी एव पालक उपस्थित थे।

Previous articleविद्या निकेतन कनिष्ठ महाविद्यालयात ध्वजारोहण
Next articleकुंभारटोली येथे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजानिक वाचनालयात प्रजासत्ताक दिन साजरा