न्यूजप्रभात वृत्तसेवा
दि. 26/01/2024 को स्थानीय खांडसरी मैदान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में “आत्मनिर्भर सामाजिक महिला संस्था पदमपुर” की ओर से कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ भरत हुकरे के उपस्थिति मे प्रमुख अतिथि सुरेंद्र नायडू के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यकम अंतर्गत रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया था। इस अवसर पर उपलपवार सर ,ज्ञानीराम डोये, शामभाऊ हुकरे, शामराव डोये, जगदीस चुटे,रवि दोनोडे,विजय बावनकर,प्रकाश राऊत,आत्मनिर्भर सामाजिक महिला संस्था की अध्यक्ष नसरीन शेख, सदस्य आशिता बावने,निखत शेख,सुरेखा खोटोले,पिंकी मेंढे,सुलोचना मटाले, कावरे आदि मान्यवर एवं नागरिक उपस्थित थे।

