गोंदिया पंचायत समिती सभापती व उपसभापती के नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण

0
89

गोंदिया / धनराज भगत

आज पंचायत समिती गोंदिया सभापती व् उपसभापती के नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में व विधायक श्री विनोद अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक श्री राजेंद्र जैन ने कहा की, गोंदिया पंचायत समिती जिले में सबसे बढ़ी पंचायत समिती हैं, इसमें राष्ट्रवादी कॉंग्रेस व् चाबी संघटन की गठबंधन सरकार हैं, यह भविष्य में भी रहेगी। सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व में विकास के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी का हमेशा साथ रहेगा ओर विकास के कार्य के लिये निरंतर सहयोग व योगदान करते रहेंगे। विधायक श्री विनोद अग्रवाल ने कहा की, जिले के विकास पुरुष सांसद श्री प्रफुल पटेल जी का सहयोग ओर साथ हमेशा मिलता रहता हैं। हमेशा सकारात्मक भूमिका के साथ विकास के मुद्दे पर निरंतर सहयोग करते है।

इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, विनोद अग्रवाल, मुनेश रहांगडाले, निरज उपवंशी, शैलजा सोनवाने, छोटीबाई कटरे, शंकरलाल टेम्भरे, केतन तुरकर, गट विकास अधिकारी पिंगळे,सुनील पटले, रौनक ठाकूर सहित पंचायत समिती के अधिकारी व् कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Previous articleकेशोरी पो.स्टे.चे ठाणेदार सोमनाथ कदम यांचा पालकमंत्र्यांच्या हस्ते सन्मान
Next articleधक्कादायक…देवळी येथील अथर्व भोजनालयात दारु साठा जप्त