गोंदिया/ धनराज भगत
सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की पुण्यतिथी निमित्त तैलचित्र पर माल्यार्पण कर शत शत नमन, विनम्र अभिवादन कार्यक्रम पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की प्रमुखता में गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के तत्वावधान में राष्ट्रवादी काँग्रेस भवन, रेलटोली जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुआ l
इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, विनोद हरिनखेडे, अशोक सहारे, नानू मुदलियार, विनीत सहारे, राजेश दवे, राजू एन जैन, केतन तुरकर, विनायक खैरे, सुनिल पटले, हरबक्ष गुरनानी, शेखर पटले, सहीत पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे l