♦️ युवा सेना के जिलाध्यक्ष बने बैंस
जिला प्रतिनिधि माइकल मेश्राम
सालेकसा; महाराष्ट्र के अंतिम छोर गोंदिया जिले के अविकसीत तहसील सालेकसा के अर्जुनसिंह बैंस तथा शिवसेना उद्धव बाडासाहेब ठाकरे गुट के डॉ. हीरालाल साठवने अविकसित तहसील सालेकसा के सर्वांगीण विकास की चर्चा कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इनके कार्यकुशलता से प्रभावित होकर शिवसेना में 31 जानेवारी 2024 को संजय मोरे महाराष्ट्र सचिव शिवसेना, मा.आ. मनीषाताई कांदे शिवसेना प्रवक्ते व विदर्भ संघटिका इनके अध्यक्षता में तथा सुरेन्द्र नायडू गोंदिया जिला प्रमुख इनके मार्गदर्शन में पार्टी प्रवेश किया।
अविकसीत तहसील सालेकसा के विकास में सर्व प्रथम किसानो की बदहाली एवं सोसायटी मालिको के गैर व्यवहारों को देखते हुवे सालेकसा तहसील के लिए स्वतंत्र कृषि उत्पन्न बाजार समिति का विषय महत्व पूर्ण बताकर तत्काल प्रभाव से सालो से चले आ रहे मुद्दे को सुलझाने की बात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कही है। एवं अनेक विकास के काम जिला प्रमुख सुरेंद्र नायडू अर्जुन बैंस, डॉ, हीरालाल साठवने इनके प्रयत्नों से किए जायेंगे ऐसा आश्वासन महाराष्ट्र प्रदेश सचिव संजय मोरे इन्होंने कही है।
अर्जुनसिंह को युवा सेना जिला अध्यक्ष एवं डॉ. हिरालाल साठवणे इन्हे गोंदिया जिल्हा समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है।