1
गोंदिया / धनराज भगत
गोंदिया जिला एवं परिसर के लोगों को उत्तम आरोग्य सेवा का लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य से सांसद प्रफुल पटेलजी के प्रयासों से शासकीय मेडिकल कॉलेज को मंजूरी प्रदान की गई। गोंदिया स्थित मेडिकल कॉलेज के.टी.एस रुग्णालय व बाई गंगाबाई में प्रारंभ से ही सुरु किया गया था। किन्तु शासकीय मेडीकल कालेज का निर्माण कार्य, लंबे समय से प्रलंबित था, सांसद प्रफुल पटेल द्वारा यह कार्य शीघ्र प्रारंभ हो ईस बाबत, शासन स्तर पर प्रयास कीया गया। मेडीकल कालेज की मंजुरी व इमारत निर्माण कार्य हेतू केन्द्र शासन से निधी उपलब्ध करने सहित अन्य सभी प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।