लोकमत सखी मंच प्रतिनिधी अंजू राजाभोज द्वारा गोटार पांजरी कस्तूरी चौक ग्राऊड में कार्यक्रम “चलो बचपन की ओर ” पतंग गिल्ली डंडा, लघोरी, कंचे, दौड़ मैजिकल कुर्सी , लोकोक्ति (उखाना) स्पर्धा सखी मंच द्वारा लिया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में भावना येवले , द्वारा महिलाओं को टॉपिक के साथ उसके नियम बताये। साथ ही लायन स्कॉलर टीम ने भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने,जिसके अध्यक्ष डॉ. धनंजय बर्थडे प्रोजेक्ट डायरेक्टर धननश्री बर्थडे प्रीति डंडे जय श्री डोली संघमित्रा मनीष यादव सभी सखियों ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया। आभा कटकवार ने आभार प्रदर्शन किया।