गोंदिया / धनराज भगत
अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार महासंघ द्वारा आयोजित पोवारी अधिवेशन ३ फरवरी २०२४ को तुमसर मे संपन्न हुआ। जिसमें मध्य भारत के सुप्रसिद्ध गायक गीतकार व यूटयूबर रोशन राहांगडाले को सर्वोत्कृष्ट पोवारी गायक का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ मे गायिका पायल गौतम और विद्या बाई बिसेन को भी पुरस्कृत किया गया।