गायक रोशन राहांगडाले को मिला सर्वोत्कृष्ट पोवारी गायक का पुरस्कार

0
54

गोंदिया / धनराज भगत

अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार महासंघ द्वारा आयोजित पोवारी अधिवेशन ३ फरवरी २०२४ को तुमसर मे संपन्न हुआ। जिसमें मध्य भारत के सुप्रसिद्ध गायक गीतकार व यूटयूबर रोशन राहांगडाले को सर्वोत्कृष्ट पोवारी गायक का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ मे गायिका पायल गौतम और विद्या बाई बिसेन को भी पुरस्कृत किया गया।

Previous articleगोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाची बैठक माजी आमदार राजेंद्र जैन यांच्या उपस्थितीत संपन्न
Next articleगोंदिया ग्रंथोत्सव ८ व ९ फेब्रुवारी रोजी