सालेकसा / मायकल मेश्राम
सालेकसा; एनसीपी के गोंदिया जिले के सर्वे सर्वा मा.विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र जैन इनके नेतृत्व में तथा प्रभाकर दोनोडे प्रदेश सर चिटनिस ओबीसी विभाग इनके अध्यक्षता में एवं दुर्गाताई तिराले मा.जी.प सदस्य तथा मा.जिला महिला अध्यक्ष गोंदिया इनकी उपस्थिति में तहसील एनसीपी की, होनेवाले लोकसभा चुनाव, दि 8 फरवरी को ना.विधायक राजे धर्मराव बाबा आत्राम महाराष्ट्र राज्य अन्न व औषध प्रशासन तथा पालक मंत्री गोंदिया इनका सालेकसा में कार्यकर्ता सम्मेलन, एवं महा युती धर्म का पालन, साथ ही ग्राम स्तर की बूथ कमेटी, इन सभी विषयो के नियोजन को लेकर बैठक सरकारी विश्राम गृह में आयोजित की गई। साथ ही 9 फरवरी को स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल इनकी जयंती पर सांसद पटेल द्वारा आयोजित भंडारा और गोंदिया जिले के मेधावी विद्यार्थियों और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले अन्य व्यक्तियों को भी शामिल करने की योजना इस सभा में दी गई।
जिसमे मुख्य तौर से एनसीपी के तालुका अध्यक्ष डॉ.अजय उमाटे, पूर्व ता.अध्यक्ष गोपाल तिराले, विनोद अग्रवाल, बिशराम चर्जे, गीता ताई चौधरी, पूजाताई वरखड़े,सुनीताताई थेर,अनिता ताई टेकाम, सहित सभी पक्ष के पदाधिकारी , कार्यकर्ता गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्यामें बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सभा का संचालन माइकल मेश्राम तालुका अध्यक्ष युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस ने, सभा का उद्देश डॉ.अजय उमाटे तालुका अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस ने रखा और सभा का आभार निकेश गावड़ आदिवासी नेता ने किया।

