कार्यक्रम परिवर्तन सुचना

0
64

कार्यक्रम परिवर्तन सुचना

भंडारा- गोंदिया जिले के स्वनामधन्य नेता स्व. मनोहरभाई पटेल की ११८ वी पावन जयंती पर आयोजित स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है. नए समय के अनुसार कार्यक्रम रविवार ११ फरवरी २०२४ को सुबह ११.०० बजे डी बी सांयस कालेज,गोंदिया व शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय, कुडवा गोंदिया का भुमिपुजन कार्यक्रम दोपहर १.०० बजे निर्धारित सभी सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न होगा.
धन्यवाद

विनीत
वर्षा पटेल – अध्यक्षा, गोंदिया शिक्षण संस्था गोंदिया
हरिहरभाई पटेल – अध्यक्ष, स्व. मनोहरभाई पटेल स्मृती समिती
राजेंद्र जैन – सचिव, गोंदिया शिक्षण संस्था गोंदिया

Previous articleइस्रोची महाअंतरीक्ष यात्रा श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक विद्यालयात…
Next articleशिक्षक भरतीची अखेर जाहिरात प्रसिद्ध