आयोजकों द्वारा समुदाय के सदस्यों को सहभागिता का आवाहन…
उत्सव समिती गोंदिया द्वारा आयोजित राजाभोज जयंती महोत्सव…
गोंदिया / धनराज भगत
क्षत्रिय चक्रवर्ती सम्राट राजाभोज की जयंती वसंत पंचमी के दिन यानि १४ फरवरी को मनाई जाती है। इस अवसर पर समाज में एकता कायम करने के लिए १४ फरवरी को गोंदिया शहर में जिला स्तरीय क्षत्रिय चक्रवर्ती सम्राट राजाभोज महारैली का आयोजन किया गया है।
रैली का औपचारिक उद्घाटन सुबह ११ बजे स्थानीय जयस्तंभ चौक पर विधायक विजय रहांगडाले इनके हस्ते होगा। इस अवसर पर सह उद्घाटनकर्ता कैलाशचंद्र पी हरिनखेड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, जि.प.सभापती संजय सिंह टेंभरे, पूर्व विधायक खुशाल बोपचे,हेमंत पटले, खोमेश्वर रहांगडाले, प.स. अध्यक्ष मुनेश रहांगडाले, एडवोकेट. पृथ्वीराज चव्हाण, नेतराम कटरे, पी.जी. कटरे, झामसिंह बघेले, गुलाब बोपचे, संजय रहांगडाले, सुरेश भक्तवर्ती, पुरूषोत्तम कटरे, रमेश अंबुले, धनंजय तुरकर, नंदूभाऊ बिसेन, राजेश चव्हाण, प्रोफेसर एच.एच. पारधी, श्रीमती धनिषा कटरे, रजत गौतम, डाॅ. प्रशांत कटरे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य सजातीय नागरिक उपस्थित रहेंगे। यह रैली जयस्तंभ चौक और गांधी प्रतिमा, चांदनी चौक आदि स्थानों से शुरू होकर रैली , दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक और नेहरू चौक पर समाप्त होगी।
बहरहाल जिला स्तरीय महारैली में समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें अध्यक्ष राजकुमार (पप्पू) पाटले, पप्पू टेभरे, उमेश पारधी, विक्की बाघेले, प्रवेश बिसेन, दिनेश तुरकर, दीप्ति पटले, दुर्गा प्रसाद ठाकरे, संतोष पटले, दीपम महारैली उत्सव समिति के अध्यक्ष देशमुख ने समाजजनों से इस रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।बाबा बिसेन, पंकज पटेल, प्रवीण (बिट्टू) बिसेन, तिजेश गौतम, सचिन बोपचे, राहुल बिसेन, शोहिल कटरे, सह सचिव छत्रपाल चौधरी ,ओमप्रकाश हरिनखेड़े,संदीप तुरकर,शैलेश तुरकर,मुकेश पटले,गौरव हरिनखेड़े,दिनेश राहंगडाले,इंद्रकला ओमप्रकाश पारधी,सुरेश पटले,अजय राहंगडाले,ओमेश्वर (बाबा)चौधरी,बंटी बोपचे,ओमप्रकाश पारधी,मोनू राहगंडाले,अजय राहंगडाले,प्रवीण अंबुले, योगेश रहांगडाले, रोहित कटरे, चुनेश पाटले, ओम राहंगडाले, पंकज चौधरी, रवि रिनायत, आशीष कटरे और नितिन कोल्हे ने किया।