1



सालेकसा/ बाजीराव तरोने
श्री गुरुदेव हाई स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय दरेकसा में ‘मुख्यमंत्री माझी शाळा – सुंदर शाळा’ तहत विद्यार्थियों के शालेय जीवन से संबंधित आर्थिक साक्षरता को दिखने की दृष्टि से पैसो का नियोजन, निवेश, बैंक व्यवहार, कर्ज एवं ब्याज प्रणाली इत्यादी वैसे ही आर्थिक व्ययहार के लिये UPI जैसे आधुनिक साधनो का उपयोग कैसे कर सकते है, इस विषय पर मार्गदर्शन के लिए तज्ञ मार्गदर्शीका प्राप्त हुई। तज्ञ मार्गदर्शिका महाराष्ट्र बैंक सालेकसा शाखा व्यवस्थापक अनिता शर्मा द्वारा इस विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथी कार्यक्रम के अध्यक्ष पुर्व सरपंच लारूरामजी उइके, तज्ञ मार्गदर्शिका अनिता शर्मा, मुख्याध्यापक राजेश डोंगरे ,धुर्वकुमार हुकरे, अमित वैध, गुणवंत डाहके, पंधरे, जी. जे. देशकर, एस.के. बिसेन, हरिलाल मोहारे, मुरलीधर कुटेकर, बोरकर , श्री गुरुदेव स्कूल के सभी कर्मचारी और सभी विधार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन यू.जी. पटले प्रस्तावना आर. के. बिसेन एवं आभार प्रदर्शन आर. एन. ने किया।


