१७ फरवरी २०२४ को माननीय खासदार श्री प्रफुलभाई पटेल जी के जन्मदिन के अवसर पर गोंदिया जिल्हे में विविध कार्यक्रम
सुबह ९.०० बजे : श्री कृष्ण गौशाला गौरक्षण सभा गौ पूजन, सुबह १०.३० बजे : आरोग्य जॉच शिबीर प्राथमिक स्कुल गोविंदपुर, सुबह ११.०० बजे : राष्ट्रवादी भवन मे जन्मदिन व राज्यसभा मे निर्विरोध निर्वाचित होने पर आनंद उत्सव, शाम ०६ .०० बजे : हनुमान मंदिर सिव्हिल लाईन गोंदिया मे श्री हनुमान चालीसा पाठ व महाप्रसाद वितरण, शाम ०६ .३० बजे : गंगाबाई रुग्णालय में भोजनदान
सुबह ११.०० बजे : प्राथमिक केंद्र काटी मे फल वितरण कार्यक्रम, सुबह ११.०० बजे : आयुष्यमान कार्ड जॉच शिबीर जी ई एस हायस्कुल दासगांव, सुबह ११.०० बजे : आरोग्य जॉच शिंबीर जी ई एस हायस्कुल पांढराबोडी, सुबह ११.०० बजे : आयुष्यमान कार्ड जॉच शिबीर, खमारी , सुबह ११.०० बजे : आयुष्यमान भारत कार्ड शिबीर एकोडी, सुबह ११.०० बजे : ज्येष्ठ नागरिक सत्कार समारंभ जी ई एस हायस्कुल कामठा सहित जन्मदिन के इस अवसर पर जिल्हे में विविध कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी द्वारा किया गया है, कृपया कार्यक्रम मे उपस्थित रहे, यह विनंती.