गोंदिया / धनराज भगत
गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा सांसद श्री प्रफुल पटेलजी व गोंदिया शिक्षण संस्था की अध्यक्षा श्रीमती वर्षाताई पटेलजी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव व पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन एवं संचालक श्री निखिल जैन के मागदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन्मदिन के अवसर पर आज डी. बी. साईस कॉलेज में ‘एमपावरिंग यूथ विथ इंडीजीनस स्किल्स’ के तहत जैविक खेती, मशरूम उत्पादन एवं जंगल खाद्य पदार्थ के महत्व पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें गोंदिया तालुका के सभी किसान वर्ग एवं विद्यार्थियों को विभिन्न कौशल्य से अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम आरसीओएफ (रीजनल सेंटर फॉर ऑर्गेनिक एंड नेचुरल फर्मिंग) कृषि मंत्रालय भारत सरकार नागपुर, कृषि विज्ञान केंद्र हिवरा, बिज गुणन केंद्र गोंदिया तालुका एवं स्वीट वर्ल्ड फूड इंडस्टरीज के संयुक्त तत्वाधान में लिया। आरसीओएफ डायरेक्टर डॉ.
राजपूत सर, डॉ प्रियंका मेहता सीनियर साइंटिस्ट नागपुर, अजीत एडसुले, प्रकल्प संचालक बिज गुणन केंद्र गोंदिया जिला, अनंत नारायणगांव इक्खर, फॉर्मर डायरेक्टर मशरूम प्लांट भंडारा, हितेश येले, स्वीट वर्ल्ड फूड इंडस्ट्री आमगांव जिला गोंदिया के मार्गदर्शन का लाभ विद्यार्थियों मिला।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजन नायडू, शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, नागरिक एवं विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लिया।