गोंदिया : राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेलजी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्रजी जैन ने आज सुबह गौशाला आकर गौमाता का पूजन कर भगवान श्रीकृष्ण को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया एवम गौशाला के विकास के लिए जो होगा जरुर करेंगे ऐसा आश्वासन भी दिया, गोशाला की व्यवस्था देखकर श्री राजेन्द्रजी जैन साहब ने प्रसन्नता व्यक्त की, गौशाला के शानदार कार्यक्रम का संचालन रवी मुंदड़ा ने किया।
© Newspaper WordPress Theme by TagDiv