गोंदिया / धनराज भगत
दि.१८ फरवरी २०२४ रोज रविवार ग्राम कामठा ( गोंदिया) में वीर राजे चिमणा बहादूर फाउंडेशन गोंदिया द्वारा भारत के प्रथम स्वंत्रतता संग्राम के जनक कुशाग्र बुद्धि,ध्येयवादी,राजकीय प्रतिभा के धनी, एक परिपूर्ण जमीदार,तेजस्वी व्यक्तिमत्व, लांजी पर्वतीय क्षेत्र से वैनगंगा नदी तक उत्तर में सिवनी, छपारा,कटंगी,दक्षिण में प्रतापगढ़,तक व्यापक क्षेत्र के जमीदार,वीर राजे चिमणा बहादूर इनकी जयंती १८ फरवरी २०२४ रोज रविवार को सुबह १० बजे वीर राजे चिमणा बहादूर प्रतिमा चौक कामठा,गोंदिया,में हर्ष के साथ मनाई जाएगी।
इस जयंती समारोह में शामिल होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील विजय बहेकार, महादेव मेंढे, सुनील देशमुख, दिपक बन्सोड,वीर राजे चिमणा बहादूर फाउंडेशन द्वारा कि गयी है।

