खराब सड़क की वजह से हुआ हादसा… काच तोड़कर तीन लोग निकले बाहर…
जिला प्रतिनिधि माइकल मेश्राम
आज संत शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज इनका देहांत डोंगरगढ़ प्रज्ञा गिरी तीर्थ स्थल में हुआ जिनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे होना था। जिस वजह से संपूर्ण महाराष्ट्र मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से उनको मानने वाले श्रद्धालु डोंगरगढ़ की ओर बड़ी संख्या में प्रस्थान कर रहे थे। इस बीच रीवा सतना से आ रही अर्टिगा MP 19 CB 6532 गिर जाने से पानी में डुबकर तीन लोगो की मृत्य हो गई है। कार में 6 यात्री आमगांव – सालेकसा के बीच पानगांव ग्राम के नहर में असंतुलित होकर गिर जाने के वजह से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई। तीन यात्री सुरक्षित है संबंधित घटना आज दि 18 फरवरी 2024 दोपहर करीब 11:30 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतकों के नाम जितेंद्र विमल कुमार जैन उम्र करीब 52 वर्ष, प्रशांत नरेंद्र कुमार जैन 44 आशीष अशोककुमार जैन 42 साथ ही तीन युवक वर्धमान सिद्धार्थ जैन, अंशुल संतोष कुमार जैन, प्रशांत प्रशन्ना जैन, सुखरूप एवं सुरक्षित है।
दुर्घटना की मुख्य वजह प्रशासन की अनदेखी, खराब सड़क , एवं तेज रफ्तार…? क्या इस के बाद भी प्रशासन इस जीर्ण जानलेवा रास्ते की ओर ध्यान देगा?