मारवाडी प्रिमीयर लीग, भव्य क्रिकेट टुर्नामेंट का शानदार उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते संपन्न

0
49

गोंदिया / धनराज भगत

गोंदिया शहर के गुरुनानक पब्लिक स्कूल के मैदान में मारवाडी युवक मंडल एवं गिरीराज गौसेवा मित्र मंडल व्दारा सद्भावना एवं मैत्री के रूप में इंटरनॅशनल प्रिमीयर लीग की तर्ज पर मारवाडी प्रिमीयर लीग का रात्रकालीन भव्य क्रिकेट टुर्नामेंट का शानदार उद्घाटन दिप प्रज्वलन कर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ l राजेंद्र जैन ने सभी खिलाडीओं को खेल प्रतीभा का प्रदर्शन करने की शुभकामनाए दीं व् कहा की सभी ख़िलाड़ियोने खेल भावना के साथ खेलकर, क्रिकेट का आनंद ले l

इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, महेश गोयल, सिताराम अग्रवाल,  हुकुमचंद अग्रवाल,  बिट्टू भाटिया,  किरणकुमार मूंदड़ा,  राजेंद्र अग्रवाल, महेश अग्रवाल, बालमुकुंद माहेश्वरी, रमाकांत अग्रवाल,  राजेश व्यास,  राजेश अग्रवाल,  पंकज चोपडा, अपूर्व अग्रवाल,  गोवर्धन सुलोधिया,  देवेंद्र अग्रवाल,  अजय खंडेलवाल, रितेश अग्रवाल,  नरेश अग्रवाल, आलोक खंडेलवाल, रौनक ठाकूर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राम अग्रवाल ने किया।