संत शिरोमणी आचार्य विद्या सागर जी महाराज के संघ के १५ साधुओं का कल गोंदिया में आगमन

0
88

गोंदिया / धनराज भगत

संत शिरोमणी आचार्य विद्या सागरजी महाराज के संघ के १५ साधुओं का कल २९ फरवरी को गोंदिया में विहार करते प्रवेश हो रहा हैं l संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के संघ के निर्यापक श्रमण मुनिश्री प्रसाद सागरजी महाराज, निर्यापक श्रमण मुनिश्री अभय सागरजी महाराज, निर्यापक श्रमण मुनिश्री संभव सागरजी महाराज व १५ गुरूजनों का डोंगरगढ़ से गोंदिया की ओर पद यात्रा करते हुए कल सुबह ७.३० बजे गोंदिया में भव्य प्रवेश होगा l गोंदिया स्थित कामधेनु मोटर्स फुलचुर से भव्य शोभायात्रा का प्रारंभ होकर गोरेलाल चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर पंहुचेगी. तत्पश्चात सुबह ८.३० बजे विद्या भवन का शिलान्यास का कार्यक्रम होगा उसके पश्चात सभी धार्मिक कार्य व आहर चर्चा संपन्न होगी l इस कार्यक्रम कि गोंदिया दिंगबर जैन समाज द्वारा वृहत स्तर पर तैयारी की जा रही है l उपरोक्त सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति रहने का निवेदन दिगंबर जैन समाज ने कीया हैं l

Previous articleसिमेंट कॉक्रेटच्या दगडाच्या धडकेने वाहन अपघातात वाहनचालकाचा मृत्यु
Next articleके.के. इंग्रजी शाळेत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोहात विज्ञान प्रदर्शनीचे आयोजन