नाना पटोले गोंदिया – भंडारा और गडचिरोली – चिमूर लोकसभा क्षेत्र के लिए डॉ. नामदेव किरसान के नाम का प्रस्ताव…

0
74

गोंदिया / धनराज भगत

जिला कांग्रेस सेवा दल कमेटी की सभा भोला कांग्रेस भवन में गोंदिया जिला कांग्रेस सेवा दल कमेटी के अध्यक्ष जमील भाई खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवा दल कमेटी के महासचिव गोंदिया जिले के पर्यवेक्षक राजकुमार गेडाम, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवा दल कमेटी के सचिव वसंत दादा गाडगे, नागपुर से आए कांग्रेस सेवा दल प्रदेश सचिव आनंद खोबरागड़े, ने भंडारा /गोंदिया , गडचिरोली/ चिमूर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी में आए जिला पदाधिकारी व तालुका कांग्रेस सेवा दल के सभी तालुका अध्यक्षों से नाम सुजाने को कहा. उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने चर्चा में भाग लिया और गोंदिया /भंडारा लोकसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान श्री नानाभाऊ पटोले व गडचिरोली/ चिमुर लोकसभा क्षेत्र के लिए डॉ. किरसान के नामों का प्रस्ताव रखा।
इस सभा में विशेष रूप से पृथ्वी पाल सिंह गुलाटी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, डॉक्टर लिंबाती भंडारा, एडवोकेट योगेश अग्रवाल, गोंदिया कृषि उत्पादन बाजार समिति की उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ पप्पू पटले, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डेमेंद्र रंहागडाले, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नीलम हलमारे, शहर अध्यक्ष जहीर अहमद ने अपने विचार रखें व इस प्रस्ताव का समर्थन किया व गोंदिया जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। गोंदिया जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष जमील भाई खान ने अपने भाषण में कहा कि दोनों लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम का प्रस्ताव शीघ्र ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवादल कमेटी को प्रस्तुत किया जाएगा ।
इसके अलावा पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनेंगे हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से कांग्रेस के उम्मीदवार को जीताने का भरपूर प्रयास करेंगे .आमगांव तहसील कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष राधे लाल रंगहागडाले , तिरोडा कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष हेमराज भाऊ बिसेन, गोरेगांव कांग्रेस सेवा दल कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कटरे, सड़क अर्जुनी कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष संतोष लाड़े, सालेकसा कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र दमाहे, सेवा दल सचिव गोपाल कापसे, जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी के महासचिव ठार्मेंद्र तुरकर ,कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव बाबूराव कोरे, कांग्रेस सेवादल जिला सचिव यादवराव भोयर, कांग्रेस सेवादल जिला सचिव राजेश कावडे, सदाशिव भेलावे, कांग्रेस सेवा दल के राजेंद्र बागड़कर, कांग्रेस सेवा दल के हंसराज जोशी, कांग्रेस सेवादल कमेटी के महासचिव डॉ गोरेलाल बिसेन, कांग्रेस सेवादल ज्ञानी राम ठाकरे, दिलीप शेडे, जिला सचिव सेवादल जगन्नाथ कोरे, सेवादल कांग्रेस के पूरनलाल खोबरागड़े, केसरी चंद्र रंग डाले, आमगांव तहसील महिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष रत्नकलाबाई रंहाग डाले, कांग्रेस सेवा दल की वैशाली मेश्राम, कांग्रेस सेवा दल के अंकेश कुमार गायधने, सुनील बागडे, दुर्गादास बागडे, युवराज केवट, श्रीराम मेश्राम, शंकर मेश्राम, कैलाश भोयर, कांग्रेस से बदल के प्रमोद बंजारी, राजेंद्र नायडू, मनोज शिवांकर ,अशोक बारापात्रे, विजय मरुस्कोले ,नानक दही वाले, अजय देवगन ,शब्बीर खान, फिरदौस खान ,युसूफ अंसारी, जावेद कुरेशी ,मनोज श्री बद्री, ललित बरस , बद्रीनारायण मर्सकोले, गोपाल कैप्स, आत्माराम गायधने, कांग्रेस सेवा दल के देवीलाल केवट, कांग्रेस से बदला के आसिफ सईद, कांग्रेस सेवादल के मोहम्मद कलीम, कांग्रेस सेवा दल के नरेंद्र भंडारकर ,कांग्रेस सेवादल के विशाल प्रभाकर, प्रेमलाल आगासे , जगदीश पुंडे, नारायण फुडे, जगदीश भंडारकर, किशोर भंडारकर, मोतीलाल कापसे कांग्रेस से बदल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर आमगांव तहसील महिला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष रत्न कलाबाई रंहागडाले को बनाया गया। तथा उनको नियुक्ति पत्र सोपा गया। इस प्रकार वैशाली मेश्राम को सेवादल महासचिव का पत्र सोपा गया।भारी संख्या में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन एड. योगेश अग्रवाल तथा आभार प्रदर्शन गोंदिया जिला कांग्रेस सेवा बदल कमेटी के महासचिव ठानेंद्र तुरकर ने किया।
Previous articleब्रेकिंग : नायब सिंग सैनी हरियाणा के होंगे नए मुख्यमंत्री
Next articleउष्माघात टाळण्यासाठी नागरिकांनी काळजी घ्यावी – जिल्हाधिकारी