BJP की दूसरी लिस्ट जारी… नागपुर से नितिन गडकरी लड़ेंगे चुनाव

0
62

नागपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है।इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है। सामने आया है कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों की 72 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

साभार : nagpur today

Previous articleमार्कंडा देवस्थान येथे सहयोग बॅक शाखा चामोर्शी तर्फे खाते बद्दल मंडप उभारून केली जनजागृती
Next articleवर्धा जिल्हा लोकसभा साठी रामदास तडस यांना उमेदवारी जाहीर