लीनेश क्लब अध्यक्ष पदपर प्रीती बांगरे….

0
60

जिल्हा प्रतिनिधी/ सतीश पटले 

ऑल इंडिया लिनेस मल्टिपल चतुर्भुजा डिस्ट्रिक्ट एम एच फोर मैत्रीय लिनेस क्लब सिहोरा के अध्यक्ष पद पर प्रीती बांगरे इनका राजाभाई आलूपोहे वाला हॉटेल मे भव्य दिव्य शानदार तरीके से शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमे शपथ अधिकारी उषाताई जावळेने अध्यक्ष प्रीती ताई बांगरे ,सचिव कुंदाताई कुंभारे, कोषाध्यक्ष कविताताई कुंभारे और नए सदस्य 2024 की पुरे टीम को शपथ दिलाई गई अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष ने अपना पदभार सम्भाला इसमे डिस्टिक प्रेसिडेंट सरिता ताई मदनगर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वैशाली डुंबरे पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट उषाताई जावळे रिजन चेअर पर्सन उज्वलाताई मेश्राम और मल्टिपल पदाधिकारी कॅबिनेट और डिस्टिक कॅबिनेट पदाधिकारी सदस्य एवं सिहोरा क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर गरीब विधवा महिला को अन्नदान किया गया और महिला समाजसेविका का सत्कार वैसेही वृद्ध लोगों का सत्कार तथा नागपूर से आये हुए वेलनेस कोच द्वारा मशीन द्वारा मुफ्तआरोग्य चेकअप लिया गया और सावित्रीबाई फुले पुण्यतिथी भी मनाई गई संचालन लिनेस वैशाली बोकडे ने किया और आभार प्रदर्शन दिनेश प्रेमलता ताई तुरकर ने किया

Previous articleमोठी बातमी : आठ गावांचा लोकसभा निवडणुकीवर बहिष्कार
Next articleव्याज नव्हे तर मुद्दलच भरावे लागणार पीक कर्ज – सहकार आयुक्तांनी दिल्या सर्व बँकांना सुचना