मुंबई : समग्र महाराष्ट्र में लाखों की संख्या में पोवार समाज वास्तव्य में है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भंडारा – गोंदिया लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवारी महाविकास आघाड़ी या महायुति पोवार समाज के व्यक्ति को दे ऐसी मांग “अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विशाल बिसेन ने की।
भंडारा – गोंदिया लोकसभा में जाति निहाय संख्या अनुसार पोवार समाज बहुसंख्यक है। साथ ही उन्होंने प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से भंडारा – गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पोवार समाज को उम्मेदवारी पर विचार करना बहुत अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर समस्त पोवार समाज के नाराजी फैल सकती है..! इतनी बढी संख्या मे मौजूद पोवार समाज अस्तित्व को ध्यान मे रखकर पोवार समाज सर्वसमंती से अपना अपक्ष उमीदवार चुनाव में उतारने पर सोच सकता है। यह विचार अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार (पंवार) महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रखे है।

