इतिहासकार ओ सी पटले, शब्दों की आत्मा द्वारा सम्मानित
आमगांव:राष्ट्रीय एकता की प्रतीक विगत तीन वर्षों से अत्यंत आकर्षक, विविध साहित्य विधाओं से श्रृंगारित, राष्ट्रीय पत्रिका शब्दों की आत्मा ( Soul of Words)की संपादिका आदरणीय सुशीला जी रोहिला एवं संपादक मंडल द्वारा इतिहासकार प्राचार्य ओ सी पटले इन्हें महत्वपूर्ण साहित्य लेखन के लिए सम्मानित किया गया।
इस राष्ट्रीय पत्रिका में ओ सी पटले जी द्वारा रचित बहुमूल्य ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय विषय, सनातन धर्म की विचारधारा, हिन्दू जीवन दर्शन, पोवारी भाषा संवर्धन, पोवार समाजोत्थान आदि विषयों पर संशोधनात्मक एवं श्रृंगार रस की अनेक सारगर्भित कविताएं विगत तीन वर्षों से प्रकाशित हो रही है।
पत्रिका की तीसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर साहित्य लेखन में अमूल्य योगदान के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, गौरवशाली लेखन में निरंतरता की कामना के साथ बहुत स्नेहपूर्वक – सम्मानपूर्वक अशेष शुभकामनाएं संपादिका सुशीला जी रोहिला द्वारा प्रेषित की गयी है।
ओ सी पटले जी को सम्मानित किए जाने पर प्राचार्य भाऊ वासनिक, प्राचार्य व्ही डी मेश्राम, प्राचार्य डी एस टेंभूर्णे, संतोष पुंडकर ( उपाध्यक्ष – भवभूति रिसर्च अकॅडमि), धनराज भगत (संपादक, न्यूज़ प्रभात) एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा इतिहासकार पटले जी का अभिनंदन किया गया।
-संतोष पुंडकर ( उपाध्यक्ष – भवभूति रिसर्च अकॅडमि,आमगांव)
गुरु.28/3/2024.
♦️