जागेश्वरजी महाराज चित्रकूटवाले करेंगे सत्संग प्रवचन
सालेकसा/ बाजीराव तरोने
गोंदिया जिल्हा अंतर्गत आनेवाले गोरेगाव तहसील के सर्वाटोला में दिनांक 9अप्रैल 24 से 16 अप्रैल 24 तक श्रीमद भागवत यज्ञ कथा का आयोजन किया गया है l कथा वाचक श्रीमद भागवद कथा प्रवचनकार,विद्वान्, शिक्षावादी दार्शनिक संत जागेश्वरजी महाराज (चित्रकूटवाले )इनके वाणि से सत्संग प्रवचन होगा l महाराज श्री के परमशिष्य गजानन हरिभाऊ रहागडाले इनके निज निवास मे प्रातः 8 बजे पूजापाठ एवं शाम मे शोभायात्रा एवं उसके बाद कथा की सुरवात होगी l उपरोक्त आठ दिवसीय सत्संग प्रवचन का लाभ क्षेत्रीय जनता जनार्दन अवश्य लेने की अपील आयोजक भक्त मंडली ने की हैं l