बालाघाट और सिवनी लोकसभा चुनाव के अधिकृत उम्मीदवार आवेदन की जांच के बाद समर्थन की स्थिति की घोषणा की गई, सम्राट फाउंडेशन भारत संघटन के संस्थापक अध्यक्ष अंकित दादा राहंगडाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे गुप्त मतदान के लिए सम्राट फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई जिसमे भाजपा का समर्थन कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के वोटों का सम्मान भी कर रहे हैं. 1620 गांव के पक्के वोटों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हो गई और संघटन के पदाधिकारी ने गुहार लगाई की जिसमे अंकित दादा राहंगडाले और बालाघाट जिल्हा अध्यक्ष अक्षय कटरे को ऐसा फैसला लेना चाहिए जो हम सबको मंजूर हो. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हराने उतरे भाजपा प्रत्याशी डॉ. भारती पारधी को समर्थन देना सही होगा, यह भावना भी मतपेटी से व्यक्त हुई।इस चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं और भाजपा से भारती पारधी पहली बार इतना बड़ा चुनाव लड़ रहे हैं जो बालाघाट की एक नगर की पार्षद थी. भाजपा का ये प्रत्याशी का चुनाव बहुत ही सटीक रहा जिससे जमीन लेवल के सर्वसामान्य कार्यकर्ता की उमंग जाग उठी उन लोगो का यह भी कहना है की एक सर्वसामान्य पार्षद को टिकट मिल सकती है तो हम दिन रात एक करने वाले कार्यकर्ता को भी भाजपा टिकट ग्राम लेवल पर टिकट दे सकती है,जिससे चुनाव माहौल में और भी जीत की अपेक्षाएं बढ़ गई ,,,
शायद कुछ नेताओं को लगता है कि अंकित दादा राहंगडाले और जिलाध्यक्ष अक्षय कटरे ने कुछ शर्तें रखी हैं, लेकिन इस समर्थन के पीछे मेरी या संघटन की कोई शर्त नहीं है. हम भाजपा पार्टी के प्राथमिक सदस्य है, इसलिए बाकी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेह नहीं करना चाहिए.मुख्यमंत्री महोदय ने बालाघाट जिले को विशेस वशियता दी है ।देश में 400 पार के लक्ष को लेकर काम कर रही भाजपा से संघटन को प्रेरणा मिली है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की विचारधारा और संकल्पों को साकार कर रहे है ।गरीब कल्याण की योजनाओं के आधार पर हर गरीब परिवार को सहायता दी जा रहीं है ।सम्राट फाउंडेशन संघटन भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा दे रहे है इसी लिए ग्रामीण लोगो का भी फाउंडेशन पर भरोसा बढ़ता जा रहा है ।इसी सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर सम्राट फाउंडेशन ने समर्थन देने का थाना है ।अन्य पार्टी के कई नेता या पदाधिकारी जिन्हें इस समर्थन से झटका लगा है, वे इस पर पलटवार करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें भी करारा जवाब दिया जाएगा. इस समर्थन बैठक अवसर पर प्रोफेशनल सोशल वर्कर अंकित दादा राहंगडाले ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कोमल जी पटले , जिल्हा अध्यक्ष डॉक्टर अक्षय कटरे उपजिल्हा प्रमुख मोहित जी पटले ,जिला अध्यक्ष महिला गीता दीदी हनवत, युवा जिल्हाध्यक्ष बिल्डर सूर्या चौधरी, जील्हा कार्याध्यक्ष रामेश्वर राणा , जिल्हा संघटन प्रमुख मुकेश बिसेन ,निलेश चौधरी ,नितिन तुरकर,प्रकाश राहंगडाले ,कटंगी मंडल अध्यक्ष दिमागचंद टेंभरे,वारासिवनी मंडल अध्यक्ष राकेश टेकाम,तिरोड़ी मंडल अध्यक्ष केशरी ठाकरे ,लालबर्रा तहसील अध्यक्ष प्रकाश राहंगडाले सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।