मशहूर मूर्तिकार का आकस्मिक निधन

0
82

गोंदिया / धनराज भगत

आमगांव नगरपरिषद अंतर्गत कुंभारटोली निवासी मूर्ति कलाजगत में निपुण विख्यात होनहार मूर्तिकार वेदप्रकाश चितवा अल्पायु में दि.१७ अप्रेल २०२४ को दिल का दौरा पड़ने से निसर्गशरण हुए।
आज दि.१८अप्रेल २०२४ को सुबह ९.३० बजे स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार होगा।