1



रामनवमी पर्व के शुभअवसर पर सुप्रसिद्ध पोवारी/हिंदी गायक एवं यूट्यूबर श्री रोशन रहांगडाले द्वारा स्वरचित एवं सुमधुर सँगीत के साथ गाए भजन का सिहाँरपाठ स्थित पंवार श्रीराम मंदिर में पँवारो की यशोभूमि पर आधारित प्रथम पोवारी भजन का पँवार राम मंदिर में विधिवत विमोचन किया गया।
रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एव प्रमुख अतिथियों के आतिथ्य में माँ सरस्वती के आवाहन के साथ संपन्न हुआ।
जिसे Roshan Rahangdale music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पोस्टर लांच कर सभी सजातीय संगीतप्रेमियों के लिए यह भजन श्रवण लाभ हेतु उपलब्ध करवाया गया।
विशेष रूप से पोवार समाज के तिर्थस्थली पर आधारित आध्यात्मिक भजन पंवार राम मंदिर का प्रथम ज्ञात पोवारी भजन है।
इस पावन कार्य के लिए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित कमिटी के सभी पदाधिकारिगण एवं सदस्यों द्वारा आभार प्रकट किया गया ।


