कुंभारटोली मे मनायी गयी डॉ,बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती

0
70

आमगांव – नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुंभारटोली में
विश्वरत्न भारतरत्न परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 133 वी जयंती महोत्सव सप्ताह दिनांक 10 से 14 अप्रैल 2024 तक सार्वजनिक जयंती उस्तव समिती के तत्वावधान में धुमधाम से मनायी गयी!
बताया गया है कि दि, 10 अप्रैल दिन बुधवार को कुंभारटोली के भीमनगर बौध्द विहार से महिला एवं पुरुष वर्ग के सहयोग से ग्राम स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया था .
दि, 12 अप्रेल को सुबह 8 बजे मॅरॅथॉन दौड ( समता दौड ) डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजानिक वाचनालय से बौद्ध विहार जामखारी तक आयोजित की गयी थी! जिसमें बहुसंख्यक जनताने उत्स्फूर्त उपस्थिति दर्शायी!
शाम को भीम नगर प्रबुध्ध बौद्धिक विहार भीमनगर में विभिन्न बौद्धधिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रश्न मंजुषा , स्वयंस्फूर्त भाषण ,वादविवाद स्पर्धा तथा समूह नृत्य. स्पर्धा तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजानिक वाचनालय समिप सामाजिक कार्यकर्ता सौ, सविताताई बेदरकर, ऍड, सीमा शेडे , सामाजिक कार्यकर्ता सौ, अर्चना ताई मडावी ने महापुरूषों के जीवन पर उद्बोधन किया,
तत्पश्चात संगीतमय ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था!
कार्यक्रम का संचालन रमेश राऊत , प्रास्तविक जयंती उत्सव समिती के अध्यक्ष अमित बोरकर एवं आभार प्रदर्शन जयंती उत्सव समिती उपाध्यक्ष सोनाक्षी मदामे ने किया! दि, 13 सुबह 9 बजे बाईक रैली का आयोजन किया गया, दि,
14 अप्रेल को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती दिवस के उपलक्ष्य में भव्य भीम रैली का आयोजन भीम नगर प्रबुध्द बौद्ध विहार भीमनगर से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर संपन्न हुआ!
कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्वजनिक उत्सव समिती कुंभारटोली क के पदाधिकारी ,निवासी नागरिक एवं श्रीमती – हेमलता ताई डोंगरे, सिकंदर वैद्य,मुकेश डोंगरे ,दिनेश डोंगरे,स्वप्नील मेश्राम, विकास गोंडाने,मुकेश गजभिये,निरु ताई फुले,अतुल नांदगाये,संतोष वालदे, रवी राऊत,आशाताई मेश्राम,रवी श्यामकुवर, कमलेश कुंभलकर, सुनील बोरकर अथक प्रयास किया!