ओम प्रकाश पारधी जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त

0
157

गोंदिया / धनराज भगत

गोंदिया जिले के युवा उत्साही व समाजोभिमुख उत्कृष्ट कार्यशील ओम प्रकाश एच.पारधी इनकी ‘अखिल भारतीय क्षत्रीय पोवार महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.डॉ विशाल बिसेन द्वारा जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी।
ओम प्रकाश पारधी की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त कर समाज के नागरिकों ने तथा संजय टेंभरे बांधकाम सभापति, राजकुमार पटले उपसभापति कृषि उत्पन्न बाजार समिति, जितेश राणे, बिट्टू बिसेन, जीवन बोपचे , अनिल कटरे, योगेश शरणागत, उमेश पारधी द्वारा अभिनंदन कर बधाइयां दी।