गोंदिया जिले के मिल्खासिंग मुन्नालालजी यादव का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जनसंपर्क कार्यालय एकोडी की और से किया गया सत्कार,,,,,,,,

0
66

82 वर्ष की उम्र में हासिल किए 3 स्वर्ण पदक,,,,,,

अक्टूबर में दुबई में आयोजित आंतरराष्ट्रीय मैराथन स्पर्धा के लिए हुआ था चयन,,,,,,,,

( गोंदिया )गोंदिया निवासी 82 वर्षीय धावक मुन्नालालजी यादव को यदि दुसरा मिल्खासिंग कहा जाये तो अतिशयोक्ति नही होगी। मुन्नालालजी यादव ने 26 से 27 जून 2023 को उत्तराखंड राज्य के देहरादून मे संपन्न हुई मास्टर मॅरेथॉन स्पर्धा मे महाराष्ट्र राज्य की और से भाग लेकर 100 मीटर 200 मीटर एवं 500 मीटर रनिंग स्पर्धा मे भाग लेकर 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। अपने इस प्रदर्शन से उन्होने न केवल गोंदिया जिल्हा बल्कि महाराष्ट्र राज्य एवं देश का गौरव भी बढाया है । उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए ऑक्टोबर 2023 मे दुबई मे होने वाली आंतरराष्ट्रीय मॅरेथॉन स्पर्धा के लिए उनका चयन भी किया गया था इस स्पर्धा को जितने के लिए वे नियमित रूप से प्रॅक्टिस भी करते हैं। मुन्नालालजी यादव ने 13 वर्ष की उम्र से ही कुस्ती के खेल से अपने करिअर की सुरुवात की थी इसी के साथ मे नियमित रूप से रनिंग की प्रॅक्टिस भी करते थे । अब तक उन्होने अनेकों रनिंग स्पर्धा वो में भाग लेकर अनेकों पुरस्कार पदक प्राप्त किये है। इसके बाद से उन्होने लगातार विविध

रनिंग एवं मॅराथान स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिल्हे का नाम गोरवान्वित किया है। 82 वर्ष की उम्र में भी मौसम की परवाह न करते हुए प्रतिदिन दौडने की प्रॅक्टिस भी ही करते है। वे अब तक अनेक राज्य व आंतरराष्ट्रीय स्तर की मॅराथान स्पर्धा में हिस्सा ले चुके है एवं स्वर्ण पदक भी हासिल किए हैं। आज मुन्नालालजी यादव गोंदिया से गंगाझरी तक अपनी सायकिल से आए हुए थे इसी बीच राजेशकुमार तायवाडे पत्रकार एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मिडिया प्रमुख कि मुलाकात हुई और उन्होंने गोंदिया जिले के मिल्खासिंग मुन्नालालजी यादव को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जनसंपर्क कार्यालय एकोडी में चलने की गुजारिश की एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जनसंपर्क कार्यालय एकोडी की और से मिल्खासिंग मुन्नालालजी यादव का श्रावणजी पटले के हाथों शाल श्रीफळ देकर भव्य सत्कार किया गया। इस वक्त राजेशकुमार तायवाडे पत्रकार एवं मिडिया प्रमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गोंदिया तिरोडा विधानसभा क्षेत्र, आरिफ पठान पत्रकार, सुकचंद कनोजे, अरुनकुमार बिसेन, श्रावण पटले, हरिशंकर लांजेवार, जितेंद्र लांजेवार, महेंद्र कनोजे पत्रकार, पिरम बरेकर,विशाल कनोजे, पुरनलाल बिसेन, राजु बरेकर, दिपक रोकडे, नितेश डुंडे, विशाल मेश्राम, यशवंत बावने, माधो बावने, बबलू हरिणखेडे साथ ही एकोडी श्रेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।