सौम्य असाटी ने किया आमगाव का नाम रोशन

0
48

 सौम्य  ने रचा इतिहास, भारतीय नौसेना मे बने सर्जन सब लेफ्टिनेंट नेवी आफिसर

गोंदिया / धनराज भगत

गोंदिया जिले के आमगाॅव निवासी सौम्य सतीश असाटी (लोहिया) ने अभूतपूर्व इतिहास रच दिया है। सौम्य भारतीय नौसेना मे सर्जन सब लेफ्टिनेंट नेवी आफिसर आमगाॅव क्षेत्र से प्रथम बन गए हैं।
उन्होंने वर्ष 2023 – 24 मे आर्मफोर्स मेडीकल कालेज पुणे से एम.बी.बी.एस. की डिग्री पुरे महाविद्यालय में नौवीं रेंक डिग्री (1035 मार्क्स ) 150 स्टुडेंटस में से हासिल किया है, यह आमगाॅव क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
सौम्य ने हाल ही मे विशाखापट्टनम मे अपनी पहली पोस्टिंग सर्जन सब लेफ्टीनेंट नेवी आफिसर के रूप में ज्वाइन की है। सौम्य ने अपनी नीट की पढ़ाई आमगाॅव – नागपुर से 638 अंकों के साथ आल इंडिया रेंक1852 वाँ स्थान प्राप्त किया है। सौम्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता – पिता अनुपमा, सतीश असाटी एवं सम्पूर्ण लोहिया परिवार तथा आमगाॅव नगरी को दिया है। उन्होंने युवा पीढ़ी के लिए संदेश में कहा है कि कड़ी मेहनत एव दृढ़संकल्प पर ही हमारी सफलता निर्भर होती है। अपने देश के लिए कुछ अलग करने का जज्बा उनमें दिखता है।