आमगांव – मराठा साम्राज्य का विस्तार कर हिंदवी स्वराज के लिए अपना सबकुछ निछावर कर बलिदान देने वाले धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उक्ताशय के उद्गार आमगांव सराफा असोशिएशन के अध्यक्ष संपतलाल सोनी ने स्थानीय महात्मा गॉंधी चौक पर आयोजित धर्मवीर राजे संभाजी महाराज की जयंती पर व्यक्त किये।
महात्मा गॉंधी विचार मंच द्वारा आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता सयोजक शंभु दयाल अग्रिका ने किया।
संभाजी महाराज जयंती समारोह कार्यक्रम में महात्मा गॉंधी विचार मंच के मार्गदर्शक इसुलाल भालेकर, सामाजिक कार्यकर्ता तिरथ येटरे, अध्यापक राजेश खोब्रागडे, सेवानिवृत्त अध्यापक एल एन उपराडे, बालु वंजारी भुपेश शेंडे, गणेश रामटेके , नरेंद्र बोहरे , भांडारकर बोथली, उपासराव शेंडे आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत ( बाल्या) गायधने एवं आभार रितेश चुटे ने माना।